---Advertisement---

न्यूवोको विस्तास कॉर्प में 17.5 प्रतिशत, एक अक्टूबर को खातें में जाएगी; न्यूनतम राशि 82,075 रुपए, अधिकतम 1,98,494 रुपए एवं औसतन बोनस की राशि 1,40,852 रुपए मिलेंगे

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
न्यूवोको विस्तास कॉर्प में 17.5 प्रतिशत, एक अक्टूबर को खातें में जाएगी

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को इस साल 17.5 प्रतिशत मिलेगा. इसका लाभ कंपनी के 40 स्थायी कर्मियों को होगा. बाकी यहां पर ठेका मजदूर काम करते हैं. 40 कर्मियों में ही यूनियन के नेता भी शामिल हैं. मंगलवार 24 सितंबर को कंपनी प्रबंधन एवं मान्यता प्राप्त यूनियन जेसीपी इंप्लाइज यूनियन के बीच समझौता संपन्न हुआ. समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को वर्ष 2023- 24 के लिए 17.5 फीसदी बोनस दी जाएगी.  इसके तहत न्यूनतम बोनस की राशि 82,075 रुपए और अधिकतम बोनस की राशि 1,98,494 रुपए होगी. औसतन बोनस की राशि 1,40,852 रुपए होगी बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में एक अक्टूबर को वेतन के साथ चली जाएगी.

यह भी पढ़े : टाटा कमिंस कर्मचारियों को मिलेंगे 20 प्रतिशत बोनस; अधिकतम 1 लाख 37 हजार 807 रुपये तथा न्यूनतम 71 हजार 358 रुपये 20 पैसे मिलेंगे

यह है बोनस फार्मूला :

जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में कर्मचारियों के लिए बोनस के लिए बने फार्मूले के मुताबिक 7 फीसदी सुरक्षा पर 7 फीसदी उत्पादन पर और 6 प्रतिशत लाभ के आधार पर बोनस देने का प्रावधान है. इसके तहत वर्ष 2023- 24 का बोनस सुरक्षा पर 7 प्रतिशत, उत्पादन पर 5.75 एवं लाभ के ऊपर 4.42 प्रतिशत बनता था. कुल मिलाकर वर्ष 2023 24 के लिए 17.17 प्रतिशत बोनस कर्मचारियों के लिए बनता था. कंपनी हित में कर्मचारियों की अथक प्रयास को देखते हुए प्रबंधन ने इसे 17.5 प्रतिशत बोनस करने पर सहमत हुआ. इस प्रकार वर्ष 2023- 24 के लिए जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों को कुल 17.5 फीसदी बोनस मिलेगा.

इन्होंने किया हस्ताक्षर

समझौते पर प्रबंधन की ओर से न्यूवोको सीमेंट के क्लस्टर हेड बी उमा सूर्यम, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एच आर) संदीप पांडेय, जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के एचआर हेड सोहेल खान, वरीय प्रबंधक  आलोक बाजपेयी,  मैनेजर (आई आर) समीर कुमार एवं सोनिक सिंह जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव विजय खान, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति, सहायक कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कमेटी मेंबर विजय देव, एनबी थापा, आर कर्मकार एवं केके हांसदा ने हस्ताक्षर किए.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---