सोशल संवाद /सरायकेला – राजनगर : सीएम चंपई सोरेन के गृह ज़िला सरायकेला के राजनगर स्थित भुयाँनाचना शहीद निर्मल महतो स्कूल के सामने एक बड़ी से बंपर रोज़ाना दुर्घटना को न्योता दे रही है। बम्पर के वजह से राहागिरो को रोज़ाना काफ़ी परेशानियों का सामने करना पड़ता है और सबसे मुख्य बात ये है कि सीएम के आवास ज़ीलिंगगोडा से राजनगर-सिजूलता जाने का ये मुख्य पथ है।
सीएम जब भी आते है यही रास्ते से होते हुए हाता राजनगर जाते है। उनके क़ाफ़िले को भी ये बम्पर खूब स्ताती है। दो पहिया वाहन अक्सर गिरते गिरते बचते है और अब तक कई लोग रात की अंधेरी में गिर के घायल भी हो चुके है। आगे देखना ये है कि आख़िर कितने दुर्घटना के बाद पाथ निर्माण विभाग की आखें खुलती है।