सोशल संवाद / सरायकेला : ज़िला में वाहन बेलगाम यमराज की तरह घूम रहे है और सड़के दरिंदे की तरह खून की प्यासी हो चुकी है। कुल मिलाकर पूर्व सीएम और वर्तमान मंत्री चंपई सोरेन कि विधानसभा छेत्र में अब ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। बीते 72 घंटे में सड़क दुर्घटना से 3 मौतें हुई है जिस से ज़िला में सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़े : सलमान खान को डराना चाहता था गैंगस्टर लॉरेंस: शूटर्स को निर्देश थे, CCTV में घबराए हुए ना दिखें
पहली घटना सरायकेला- सिनी मार्ग की है जहां चांदनी चौक के समीप खड़े हाईवा संख्या JH05BN- 1954 में सिनी की ओर से आ रहे स्कूटी संख्या JH05R- 9361 सवार ने सीधी टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चला रहे एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सरायकेला टिमनिया निवासी हीरालाल महतो के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान शंभू महतो के रूप में हुई है।
दूसरी घटना खरसावां- अकर्षिणी मार्ग की है। खरसावां निवासी हीरालाल कुम्भकार (17) और शंभु कुम्भकार (17) एक बाइक से खरसावां से अकर्षिणी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान आरकेएफएल से ड्यूटी से लौट रहे बाईक सवार महरु रुईदास की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुँचाया गया। जहां शंभू कुंभकार की मौत हो गई। वहीं हीरालाल कुंभकार और महरु रुईदास गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।