March 29, 2025 10:38 pm

70 साल की रेखा दे रही है 17 साल की लड़कियों को मात सदाबहार ब्यूटी का नया फोटोशूट

सोशल संवाद /डेस्क : 70 साल की रेखा लग रही हो 17 साल की हाल ही मे डब्बू रातननी ने अपने सोशल मीडिया पर रेखा की लेटेस्ट फोटो शूट की फोटो को पोस्ट किए है जो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही हैएक तस्वीर में रेखा अपने आइकॉनिक गाने ‘इन आंखों की मस्ती’ का पोज देती नजर आ रही हैं.

ये भी पढे :सोनाक्षी सिन्हा, अनुराग कश्यप, आदर्श गौरव: सितारे अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए तैयार

उनकी यह अदा देखकर फैंस एक बार फिर पुराने दौर में खो गए हैंरेखा की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस उनकी खूबसूरती, ग्रेस और स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें “बॉलीवुड की क्वीन” कह रहा है तो कोई उनकी “बेमिसाल खूबसूरती” की तारीफ कर रहा है. रेखा आखिरी बार 2014 में फिल्म ‘सुपर नानी’ में नजर आई थीं.

 अपने शानदार करियर में वह 180 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और आज भी उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है. हेवी ज्वेलरी, माथा पट्टी, नथनी और लंबी चोटी के साथ उनका लुक बिल्कुल रॉयल लग रहा है.

सिल्क दुपट्टे ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. इन फोटोज में रेखा किसी भी नई बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आ रहीं है, न सिर्फ उनकी खूबसूरती बल्कि उनकी अदाएं लोगों को दिल थामने पर मजबूर कर रहीं हैं.

फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर रेखा की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. जिसमें रेखा को देखकर कोई भी आसानी से कह सकता है, कि ‘एज इज जस्ट ए नंबर’ एक्ट्रेस पर यह कहावत एकदम सही बैठती है, और इसका सबूत उनकी इन तस्वीरों में साफ झलक रहा है.

 बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने एक बार फिर अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. इस बार एक्टिंग से नहीं बल्कि अपने कातिलाना लुक से उन्होंने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है. एक्ट्रेस ने सालों बाद अपने ‘उमराव जान’ के किरदार में वापसी की है और उनकी यह दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने