September 25, 2023 2:41 pm
Advertisement

एनटीटीएफ के 8 छात्रों का गुड़गांव के मानेसर स्थित एसकेएच कंपनी मे चयन….2.44 लाख के पैकेज पर लॉक

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों गुड़गांव स्थित एसकेएच कंपनी  द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। कंपनी द्वारा आयोजित केंपस सिलेक्शन में सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।

गुड़गांव के मानेसर स्थित कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 8 छात्रों को 2.44 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई।सभी चयनित छात्र में डिप्लोमा इन  टूल इंजीनियरिंग एंड डिजिटल मनुफिनीरिंग के है, जिसमें अमित कुमार महतो,अंकित सिंह,साहिल कुमार सिंह, विनीत सिंह,सर्वेश पाण्डेय विनीत मुखी,मयंक कुमार सिंह हेमंत देव शामिल है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। रमेश राय ,पंकज कु गुप्ता, लक्ष्मण सोलन  दीपक सरकार अनिल के जवाली प्रीति  हरीश कुमार  साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें