झारखंड पुलिस के 93 इंस्पेक्टर बने DSP… जारी हुई प्रोमोशन लिस्ट
सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड सरकार ने 93 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को डीएसपी के पद पर प्रोमोशन दे दी है. इसमें जमशेदपुर के अलावा सरायकेला-खरसावां जिले और पश्चिम सिंहभूम जिले के भी कई इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर शामिल है. इन सारे इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देने का आदेश जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि प्रोमोशन के डिमांड को लेकर कुछ लोगों ने झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका के आलोक में कार्रवाई सरकार ने की है, जिसमें सरकार को सारे प्रोमोशन का निबटारा करने का आदेश झारखंड हाईकोर्ट ने दिया था.
डेविड सुनील कुमार मिंज-विशेष शाखा
राजवल्लभ पासवान-पलामू
अरुणा मिश्रा-रेल जमशेदपुर
लक्ष्मण प्रसाद-चाईबासा
प्रमोद कुमार सिंह-दुमका
अशोक पासवान-पाकुड़
अनिल एक्का-मुसाबनी के सीटीसी स्वासपुर
अटल सांडिल-अपराध अनुसंधान विभाग, रांची
किशोर तिर्की-धनबाद
सत्येंद्र नारायण सिंह-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची