सोशल संवाद /डेस्क : शॉट खेलना चाहते थे। टॉप एज लगा और कैच आउट हुए
पृथ्वी शमी की शार्ट बॉल पर पुल शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन बॉल की गति और हाइट समझ नहीं सके। ऐसे में बॉल बल्ले के टॉप एज के साथ मिड ऑन की दिशा में चली गई। जहां उन्हें अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। पहले मैच में शॉ मार्कवुड की रफ्तार से चकमा खा गए थे। उनके शॉट की भी आलोचना हुई थी।2 ग्राफिक्स में देखिए पृथ्वी शॉ का इस सीजन के दो मैचों में प्रदर्शन
जानते है वीरेन्द्र सहवाग की पूरी बात
सहवाग ने क्रिकबज से कहा- ‘शॉ इस तरह की शॉट पर लगातार आउट हो रहे हैं। उन्हें अपनी गलतियों से सीखना होगा। पृथ्वी को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड को देखना चाहिए। जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता है। गिल पृथ्वी के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप में थे और वे टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बना चुके हैं। वहीं पृथ्वी शॉ IPL में अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें IPL के इस मंच का फायदा उठाना चाहिए और रन बनाना चाहिए। ऋतुराज ने पिछले सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। शॉ को भी अपने IPL में प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।