सोशल संवाद/डेस्क : प्रखण्ड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार कि नेतृत्व में खरसावां प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में स्व राजीव गांधी का 79वीं जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य रूप शामिल हुए श्री कोन्दो कुंभकार प्रखंड अध्यक्ष, मोo मुसाहित खान ज़िला महासचिव, उपाध्यक्ष शंकर लोवादा, बीस सूत्री सदस्य बलभद्र महतो, सौरव तांती, कन्हैयालाल सामड, अनुवारुल हक, एमडी शौकत अली, आकुल पुष्टि, कोशु शेख, गुरुचरण मंडल, लक्षु राम महतो, राजु महतो, सूरज गोप, अक्षय कैवर्त, सोनू तांती, अभिनाश दास, घासी नायक, सैयद सरफराज नौवाज आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
---Advertisement---








