October 30, 2024 9:01 am

Alia Bhatt  ने किया खुलासा; Ranbir Kapoor की साइड लेती हैं आलिया भट्ट की बहन

Alia Bhatt  ने किया खुलासा;

सोशल संवाद/डेस्क :  बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट अपनी बहन के बेहद करीब हैं.दोनों बहनों को कई मौके पर एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए देखा जा चुका है. वहीं हाल ही में शाहीन ने आलिया और रणबीर कपूर की शादी को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की है. उन्होंने ये भी बताया कि रणबीर कपूर संग उनकी बॉन्डिंग कैसी है.

यह भी पढ़े : एक WhatsApp ऐप में चला सकते है दो अकाउंट…जाने पूरी डिटेल्स

हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहीन ने बताया कि आलिया और रणबीर की शादी में वह अपनी बहन को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. आलिया को दुल्हन वाले लुक में देखकर शाहीन की आंखों में आंसू आ गए थे. वहीं रणबीर कपूर संग अपने रिश्ते पर शाहीन कहती हैं कि शादी के बाद हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला.हम एक बहुत हद तक एक जैसे ही हैं.रणबीर और मेरे बीच कई सारी सीमीलारिटीज हैं.

शाहीन आगे कहती हैं कि कभी भी ऐसी सिचुएशन नहीं बनी जब मुझे आलिया और रणबीर में से किसी एक की तरफदारी करती पड़ी हो. बता दें कि आलिया और शाहीन हर मौके पर एक-दूसरे की जमकर तारीफ भी करती हुई नजर आती हैं. दोनों एक दूसरे की सपोर्ट पिलर की तरह हैं. बता दें कि दोनों बहनें साथ में मिलकर एक साथ प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं.वहीं हाल ही में जब आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था, तो शाहीन ने अपनी बहन की इस पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी छोटी से क्लीप शेयर करते हुए लिखा था कि वह बेहद गर्व महसूस कर रही हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी