November 28, 2024 12:18 pm

भाजपा को अरविंद केजरीवाल जी से डर लगता है, इसलिए दिल्ली के श्रम मंत्री राजकुमार आनंद जी के घर पड़वाया ईडी का छापा-आतिशी

सोशल संवाद/दिल्ली(रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश )  : भाजपा आम आई पार्टी से ख़ौफ़ खाई हुई है। अरविंद केजरीवाल जी को बेबुनियाद समन भेजने के 2 दिन बाद ही दिल्ली के श्रम मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी का छापा इसका प्रमाण है। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी व राजकुमार आनंद ने भाजपा के इस डर का खुलासा किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए आप नेता आतिशी ने कहा कि, मात्र 2 दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जब ईडी का समन आया तब मैंने मीडिया को बताया था कि ये समन सिर्फ़ एक शुरुआत है, अभी आम आदमी पार्टी के और नेताओं को समन किया जाएगा, उनके घर छापे मारे जाएँगे, गिरफ़्तार किया जायेगा, जेल में डाला जाएगा। क्योंकि भाजपा को आम आदमी पार्टी से, अरविंद केजरीवाल जी से डर लगता है। और 2 दिन में ही ये बात सच साबित हो गई जब दिल्ली के श्रम मंत्री और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद जी के घर ईडी का छापा पड़ गया।

उन्होंने कहा कि, कल सुबह 5:40 बजे ईडी ने राजकुमार आनंद जी के घर छापा डाला एक ऐसे केस में जो 19 साल पुराना है। एक ऐसा केस जो 2005 में रजिस्टर्ड हुआ और पिछले 19 साल से कस्टम ट्रिब्यूनल में सबज्यूडिस है। पिछले 19 सालों में इस केस में कोई कारवाई नहीं हुई लेकिन आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को दो एजेंसियाँ ईडी और सीबीआई, आम आदमी पार्टी को परेशान करने में लगी हुई है, ख़त्म करने में लगी हुई है तो ये 19 साल पुराना केस कही से निकाल लिया गया और कल सुबह राजकुमार आनंद जी के घर छापा पड़ा। आतिशी ने कहा कि, ये छापा 20 घंटे तक चला। इन 20 घंटों में राजकुमार आनंद जी के घर को तहस नहस कर दिया गया। उनके परिवार को परेशान किया। गद्दे-तकिये फाड़ दिये, दीवारें-फ़र्श तोड़ दिये लेकिन ईडी वालों को कुछ नहीं मिला। साथ ही छापा इनके रिश्तेदारों के घर पड़ा, जो लोग इनके साथ 15-20 साल पहले व्यापार करते थे उनके घर पड़ा। लेकिन फिर भी उनको आम आदमी पार्टी के एक के ख़िलाफ़ कुछ भी नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा कि, मैं भाजपा से कहना चाहती हूँ कि हम आपकी ईडी और सीबीआई से डरते नहीं है। हम आपके धमकियों, समन छापों से नहीं डरते। हम जेल जाने से नहीं डरते। तो अगर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लगता है कि वो ईडी, सीबीआई के नोटिस और छापों से आम आदमी पार्टी के नेताओं को डरा देंगे, हमें चुप करवा देंगे तो मैं आपको बता दूँ कि ऐसा नहीं होने वाला है। आम आदमी पार्टी के नेता अपने सिर पर कफ़न बांध कर निकले है। हम दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे और हम भाजपा और उसके भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहेंगे।

राजकुमार आनंद ने कहा कि, मैंने बचपन में एक बाल श्रमिक के रूप में काम किया। उसके बाद लगातार संघर्ष करके 1996 से अपना आयात-निर्यात का व्यवसाय शुरू किया। 2005 के एक मामले में मुझे 2007 में उसका ‘कारण बताओ नोटिस’ मिला। उसके बाद मैं इसकी अपील के लिए सुप्रीम कोर्ट गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मैंने वो राशि जमा करवाई। उसके बाद अपील दायर करने का मौक़ा दिया गया। अभी ये अपील चल रही है। लेकिन पिछले 19 सालों में इसपर संज्ञान लेने का समय नहीं मिला। आज अचानक ये केस खोल दिया जाना राजनीतिक साज़िश के अलावा कुछ नहीं है। ये केवल परेशान करने का तरीक़ा है। कल 20 घंटे की सर्च इसी का नतीजा है। हम सच की राह पर काम की राजनीति करने वाली पार्टी है इसलिए परेशान किया जा रहा है। भाजपा, काम की राजनीति करने वाली पार्टियों का मुँह बंद करना चाहती है लेकिन हम बाबा साहब के अनुयायी है उनके संविधान में विश्वास करने वाले है। हम न सीबीआई से डरेंगे न ईडी से डरेंगे और अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहेंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल