December 26, 2024 6:09 pm

स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साकची गोलचक्कर में एक रैली का आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क : स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के उद्देष्य से त्योहारी सीजन में आम लोगों को ऑनलाईन से खरीददारी न करके स्थानीय दुकानदारों से खरीददारी को बढ़ावा देने और आम जनता को इसके लिये प्रेरित करने हेतु आज साकची गोलचक्कर में एक रैली का आयोजन किया गया जो साकची बाजार में भ्रमण कर आम लोगों को स्वदेशी सामान की खरीददारी, चाईनीज समानों का बहिश्कार, कुटीर एवं स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु एवं ऑनलाईन शॉपिंग न करके परिवार के साथ स्थानीय बाजार में जाकर खरीददारी करने हेतु जागरूक किया।  यह जानकारी अमित मिश्रा, प्रांतीय सह प्रचार प्रमुख ने दिया।

इस अवसर मंच के अखिल भारतीय सहसंघर्श वाहिनी प्रमुख बंदेषंकर सिंह ने कहा कि इस रैली के माध्यम से मंच ने लोगों से अपील की बाजार और त्योहार की रौनक ऑनलाईन शॉपिंग नहीं बल्कि परिवार के साथ बाजार जाकर स्थानीय दुकानदारों से खरीददारी करने में है।  स्थानीय व्यवसायी जो सुख-दुख एवं विषम परिस्थितियों में अपने आसपास के लोगों के साथ खड़े होते हैं और तन-मन-धन से सहयोग भी करते हैं।  साथ ही ये स्थानीय परंपरागत दुकानदार अपने परिवार के साथ-साथ अपने यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का भी भरण-पोशण करते हैं।  दीपावली में हम कुम्हारों के द्वारा निर्मित दीयों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें ताकि आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा मिले जो हमारे देश के प्रधानमंत्री का भी लोगों से आव्हान है।  इसलिये हमारा भी यह दायित्व बनता है कि देष को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिये स्थानीय एवं देष में निर्मित उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

रैली में मंच के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करने हेतु सांकेतिक रूप से स्वदेषी अपनायें देष बचायें, बहुराश्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो-भारत छोड़ो, जब बाजार जायेंगे समान स्वदेषी लायेंगे, भारत के कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दें, मेरा तो बस यही है सपना आत्मनिर्भर बने देष अपना, गांव-षहर की एक पुकार उद्यमिता एवं स्वरोजगार, ऑनलाईन खरीददारी का बहिश्कार करें जैसे स्लोगन के साथ तख्तियां लेकर बाजार मंे भ्रमण किया एवं पत्रक वितरण किया। रैली में मुख्य रूप से मंजू ठाकुर, जेकेएम राजू, मधुलिका मेहता, राजकुमार साह, राजपति देवी, अभिशेक बजाज, गुरजीत सिंह, अषोक कुमार, मुकेष ठाकुर, विकास साहनी, राजाराम, वंदना साहू, केपी चौधरी, अनिता सिंह, रामानंद लाल, अमरनाथ सिंह, मुकेष भदानी, सुनील गुप्ता, बबलू नायक, कंचन किरणजीत कौर, दुर्गा सैनी, संजीत सिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर