सोशल संवाद/डेस्क : उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ को संबोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति संस्कार विचार, धर्म की पूजा है। जो आदिकाल अनंत काल से हम गौ माता की पूजन के साथ-साथ प्रकृति की भी पूजा करते हैं।भगवान कृष्ण ने इंद्र के अहंकार को धूल-धुर्षित करते हुए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली में उठाकर उनके घमंड को तोड़ा था यह हमारे शास्त्र में उल्लेखित है गौ की रक्षा करना हमारा धर्म है।
हम प्रकृति की भी पूजा करते हैं और हमें प्रकृति के साथ-साथ गाय माता की भी पूजन हमेशा करना चाहिए गाय हमें दूध देकर हमारे जीवन के परवरिश को पूरा करती है । हमारी सेवा हमेशा करते रहती है। पूरे परंपरा के साथ यादव समाज ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया। लाठी, डंड का प्रदर्शन खेल भी हुआयह आयोजन यादव समाज के अध्यक्ष महेंद्र यादव जी द्वारा आहूत था।