January 15, 2025 10:18 am

सिंहभूम चैम्बर ने पोटका क्षेत्र के चार किलोमीटर जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मतीकरण हेतु उपायुक्त का कराया ध्यानाकृष्ट

सोशल संवाद/डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने पोटका क्षेत्र के रसुलचम्पा में चार किलोमीटर जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मतीकरण और इस सड़क से भारी आवागमन को देखते हुये इसे दो लेन बनाने के लिये पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, भा.प्र.से का ध्यानाकृष्ट किया है तथा इस ओर झारखण्ड सरकार के सड़क निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, भा.प्र.से. का भी ध्यानाकृष्ट कराया गया है।  यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र के रसुलचम्पा में चार किलोमीटर सड़क निकलती है की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है और इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं।  इस सड़क पर हमेशा बड़़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है।  जमशेदपुर के लोग जो उड़ीसा में व्यापार करते हैं या कलिंगनगर जाते हैं उनके लिये भी यही सड़क एक माध्यम है।  यह सड़क काफी व्यवस्ततम सड़क है।  इस सड़क पर बन गये इन गड्ढों की वजह से गाड़ियों विशेषकर छोटी कारों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कभी भी इससे बड़ी दुर्घटना घटने और जानमाल की हानि होने की आशंका बनी रहती है।

अध्यक्ष ने बताया कि उपायुक्त को यह भी ध्यानाकृष्ट कराया गया है कि इस सड़क की महत्ता और इसपर भारी आवागमन को देखते हुये इसमें दो लेन की अति आवश्यकता है।इसलिये उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुये इस चार किलोमीटर सड़क की अविलंब मरमम्तीकरण हो तथा इसे दो लेन बनाया जाय। चैम्बर के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, ने आशा व्यक्त की है कि उपरोक्त सड़क की आवश्यकता को ध्यान में रखते इसकी जल्द से जल्द मरम्मतीकरण प्रशासन या सरकार के सड़क निर्माण विभाग द्वारा कराई जायेगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर