सोशल संवाद/डेस्क : जुगसलाई थाना पुलिस ने बाटा चौक के पास रहने वाले अनिल अग्रवाल के घर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए गौरी शंकर रोड निवासी मो. अजहर और उसकी मां नईमा खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अजहर को कोलकाता के खिदिरपुर से गिरफ्तार है.

अजहर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार चोरी करने के बाद अजहर चोरी के सारे गहने अपनी मां को देकर कोलकाता भाग गया था.
इधर, पुलिस आस- पास के सीसीटीवी की जांच कर रही थी. पुलिस ने चोर की पहचान की और उसके घर पर छापेमारी की. पुलिस ने अजहर की मां से पूछताछ की थी. पूछताछ में अजहर की मां ने पुलिस को बताया कि अजहर कोलकाता में है जिसके बाद पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि 19 नवंबर की शाम अनिल परिवार संग छठ घाट पर गए थे.








