January 3, 2025 3:38 am

बारीडीह में प्रत्येक दिन लाखो का बालू चोरी हो रहा है

सोशल संवाद/डेस्क : बहरागोड़ा, कंदरबेड़ा, धलभुमगढ़, आदित्यपुर की बात छोड़िए जमशेदपुर के बारीडीह जिला स्कूल मैदान से प्रत्येक दिन लाखो का बालू चोरी हो रहा है सरकार की राजस्व की चोरी की जा रही है. मजेदार बात यह है कि पुलिस की टिओपी कुछ ही दूरी रहने के बावजूद वे आखिर किस दबाव में चुप्पी साधे हुए है . रात भर नदी में नाव या डोंगा लगाकर बालू की ढुलाई बालू माफिया कर रहे है सिदगोड़ा थाना का यह क्षेत्र है.

घनी बस्ती के बीच से बागुनहाटू, बारीडीह बस्ती से बालू चोरी की जा रही है. यह समस्या घनघोर है पूरे राज्य में तस्करी होना अब शिष्टाचार बन चुका है कांग्रेस के एक बड़े नेता का घर सामने है पर वे चुप्पी साधे हुए है आखिर उनकी रहस्मय चुप्पी का राज क्या है?

सिदगोड़ा थाना प्रभारी से बात किया पर बातो से लगा की वे लाचार है स्थानीय जनता ने बताया की बागुन नगर टी ओ पी के हवलदार उमेश का इन बालू माफियाओं का संरक्षण प्राप्त है. एक तरफ जमशेदपुर के कप्तान लॉ एंड आर्डर को चुरुस्त करने में लगे है दूसरे ओर इनके कनीय पदाधिकारी भ्रष्टाचार का बीज बो रहे है. यह सारा खेल राजनेता, स्थानीय बालू, माफियाओं एवम कुछ पुलिस अधिकारियों के गठबंधन का खेल से हो रहा है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका