itel ने ग्लोबल मार्केट के लिए itel A70 को इस साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.
अब कंपनी ने भारत में itel A70 स्मार्टफोन की लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. ये कंफर्मेशन कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है.
itel ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग A70 स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये के अंदर पहला स्मार्टफोन होगा जो 12GB तक रैमऔर 256GB तक स्टोरेज ऑफर करेगा.
कंपनी फोन का एक लोवर वेरिएंट भी ऑफर करेगी. इसमें 128GB स्टोरेज दी जाएगी.
उम्मीद है कि फोन को येलो, ग्रीन, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है.
खास बात ये भी होगी कि इस अपकमिंग फोन में Dynamic Bar टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इससे यूजर्स बिना नोटिफिकेशन बार की मदद के क्विक इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर पाएंगे.