सोशल संवाद/डेस्क : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जनजागरण को निकली अक्षत कलश यात्रा में आज भालुबासा के राम भक्तों ने रामधुन में झूमते-गाते हुए सभी मंदिरों में ले जाकर पूजन करवाते हुए लोगो से 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों पर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया ।
यात्रा में बस्ती के वरिष्ठ चंद्रशेखर मिश्रा,पवन अग्रवाल,रामनगीना यादव,रविन्द्र मिश्रा,रामबाबू,तिवारी,पोरेश मुखी,सुरेश शर्मा,जगदेव साहू,राजेन्द्र कुमार,अजय कुमार,नारायण पोद्दार,बबलू खालको,अशोक पासवान,मुजीम मुखी,अरुण मिश्रा, उमेश साव,संतोष सेठ,मितरू प्रधान,सुभाष मुखी,रवि भुइयां,रामचंद्र प्रसाद,पप्पू साव,हर्ष शर्मा,बॉबी,अवतार सिंह,राव बाबू,सहित सैकड़ों की संख्या में महिला एवम पुरुष रामभक्त शामिल थे ।