सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के रूगुडीह थाना के बरपदा ग्राम स्थित के. जे. एस.अहलुवालिया(पूर्व के हेमा इस्पात)स्टील प्लांट मे बीते बुद्धवार को इंडक्शन फर्नेस मे विस्फोटक सै सामने खड़ै ट्रक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के समय लौह अयस्क लदा ट्रक ब्लास्ट फार्नेस के पास खड़ा था।
इस फार्नेस ब्लास्ट से किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली।प्लांट अधिकारियों के सूचना देने पर अगनीशामक विभाग घटना स्थल पर पहुंच कर स्थित को नियंत्रित किया। बाद मे रूगुडीह थाना पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।घटना के वास्तविक कारणो की जाँच चल रही है। विदित हो कि इसके पूर्व अनेको बार इस प्लांट मे दुघर्टना घट चुकी है। जिसमे कईयो की जान भी जा चुकी है। स्थानीय लोगो के कहे अनुसार प्लांट मे सुरक्षा नीति के तहत प्रतिदिन सही जाँच होनी चाहिए।