सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में बंदर का आतंक दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है. हर दिन कोई न कोई इसका शिकार हो रहा है. हाल ही में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राधे श्याम सिंह पर बंदरो ने हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें अस्तपताल ले जाया गया. बता दे की पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष को टाके भी लगे है डॉक्टर ने बताया है उनकी हालत सामान्य है.
इसके पूर्व में भी इस तरह की घटाए होती रहती है जिसके शिकार आम जन हो रहे है बंदरो बहुत लोगो पर हमला भी किया है. देखने वाली बात ये होगी की वन विभाग के इस लापरवाही के चलते लोग कब तक परेशान होंगे. विभाग कब इस स्थिति को सामान्य करने के लिए क्या करती है. जिससे आम जान को इस खौफ के माहौल से छुटकारा मिल सके.