सोशल संवाद/डेस्क : जमशेदपुर बनेगा मिनी अयोध्या केबल टाउन गोलमुरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में 18000 वर्ग फीट में बन रही विराट राम रंगोली शहर भर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. 22 जनवरी को जिस शुभ मुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा सुनियोजित है उसी मुहूर्त में लक्ष्मी नारायण मंदिर में राम जी कीअस्थाई मूर्ति की स्थापना भी होनी है।आज संध्याकाल से ही मंदिर परिसर में भव्य लाइटिंग होगी जो रंगोली की शोभा को बढ़ाएगी।
लाइट शो का अनावरण आयोजन के नेतृत्वकर्ता विधायक सरयू राय के द्वारा होना है।अस्थाई मूर्ति जैसे ही मंदिर में रखी जाएगी,जीर्ण मंदिर का उद्धार आप ही हो जाएगा।लाइटिंग की भव्य व्यवस्था कार्यक्रम में चार चांद लगाएगी।जमशेदपुर के लोगो में रंगोली को लेकर जैसा उत्साह है,लग रहा है जमशेदपुर मिनी अयोध्या बन गया है।शहर भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की आशा है।