January 14, 2025 3:32 am

प्रभु श्री राम जी की कृपा समस्त विश्व पर बनी रहे : काले

सोशल संवाद / डेस्क : अयोध्या धाम में श्री रामलला जी के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश में अद्भुत उत्साह और उमंग है। इस पावन अवसर पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शहर के सुप्रसिद्ध भालूबासा स्थित श्री श्री विजय बंजरग मंदिर, जंबू अखाड़ा, भुइंयाडीह स्थित कल्याण नगर श्री श्री सार्वजनिक शिव हनुमान मंदिर, गोलमुरी के केबुल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, ह्युमपाइप, छायानगर के श्री राधे गोविन्द हरि मंदिर निर्माण समिति, टेल्को प्लाजा स्थित श्री श्री ओंकारेश्वर मंदिर, न्यू केबुल टाउन, श्री श्री बजरंग अखाड़ा, मोहरदा श्री श्री शिव हनुमान मंदिर, गोपाल गौड़ अखाड़ा समिति, बारीडीह, विद्यापतिनगर स्थित श्री श्री शिव महावीर मंदिर, बारीडीह, विद्यापतिनगर स्थित बड़ा शिव मंदिर आदि स्थानों पर शामिल होकर पूजा अर्चना कर माथा टेककर, प्रसाद वितरण किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर्ष, उल्लास और उत्सव के वातावरण में आज जमशेदपुर समेत पूरा देश भक्ति और आनंद के सागर में डूबा हुआ है। आप सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की पुनर्स्थापना की हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रभु श्री राम जी की कृपा समस्त विश्व पर बनी रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर