सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप मे खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वी जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम जे एन आर सी मे स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल पर आयोजित की गई।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सेल संचालित बोलानी लौह अयस्क खादान के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित होकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा निकट दीप प्रज्वलित कर प्रतिमा पर फूल मालाऐ अर्पित कर नमन किया।
इस कार्यक्रम मे बोलानी लौह अयस्क खादान के विभिन्न विभागों के अधिकारी, श्रमिक संगठनों के नेता,समाजसेवी,विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक,प्राधानाचार्या सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित होकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर खेल एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा एक चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।जिसमे विभिन्न विद्यालय के छात्रो ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर यश चौधरी, दुसरे स्थान पर सुजाता महाकुंड, तीसरे स्थान पर प्राची मुणी रही।सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथो पुरूस्कार दिलाया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।इस कार्यक्रम को सफल बनानै के लिए खेल एवं सांस्कृतिक समिति के दिलीप नायक प्रशांत दास एवं समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।