December 19, 2024 8:51 pm

बेलपत्र ना सिर्फ पूजा के लिए है बल्कि सेहत के लिए भी है फायदेमंदद

सोशल संवाद/डेस्क: हमारे आस-पास कई पेड़- पौधे ऐसे होते है जो हमारे लिए औषधि की तरह काम करता है. भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र के बार में तो आप जानते ही है लेकिन क्या आप जानते है बेलपत्र आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकती है. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है और साथ ही कब्ज से छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़े: कब्ज से चाहिए छुटकारा तो अपने डाइट में शामिल करें ये फूड Item

चलिए आपको बेलपत्र के औषधीय गुणों के बारे में बताते हैं

डाइजेशन को दुरुस्त करता है

जिन लोगों को अपच या हाजमे से जुड़ी दिक्कते रहती हैं, उनके लिए बेलपत्र किसी औषधि से कम नहीं है. इसके लिए आप बेल पत्र के पत्तों को पानी में उबालकर भी पी सकते हैं, या फिर इन्हें पीसकर या चबाकर भी सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपकी पाचन शक्ति को इम्प्रूव करने में मदद करते हैं.

डायबिटीज में फायदेमंद

अगर आप डायबिटीज  के पेशेंट हैं, या फिर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो आपके लिए बेलपत्र काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और लैक्सटिव गुण पाए जाते हैं, जो आपके इंसुलिन को मैनेज करने में काफी उपयोगी होते हैं.

त्वचा और बालों के लिए भी उपयोगी

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर बेलपत्र आपकी स्किन और बालों की हेल्थ के लिए बहुत बढ़िया होता है. जिन लोगों को एक्ने मार्क्स  की दिक्कत है, तो उसे भी ठीक करने में ये काफी मददगार होता है. आप इसका सेवन करने के साथ-साथ इसे पीसकर इसका पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं. ठीक ऐसे ही, बालों की मजबूती चाहते हैं, तो इसका लेप लगाकर हेयर वॉश कर सकते हैं, इससे आपके स्कैल्प का डैंड्रफ भी कम हो जाता है.

कोलेस्ट्रॉल कम करता है

बैड कोलेस्ट्रॉल से लेकर हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों में बेलपत्र काफी फायदेमंद होता है. इसकी पत्तियों में शामिल एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी मददगार होता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर