सोशल संवाद/ डेस्क : “सही दिशा में की गई मेहनत का अंतिम परिणाम सफलता होता है” इसे सिद्ध कर दिखाया
एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी मे वोल्वो आईचर कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया,जिसमे 17 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सर्वप्रथम कंपनी द्वारा दो राउंड रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया गया फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता को परखा गया।उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए छात्रों को एक मल्टी-ब्रांड, मल्टी-डिवीजन कंपनी वोल्वो आईचर द्वारा चयनित किया गया। छात्रों की सफलता एवं मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है। इंदौर स्थित वोल्वो कंपनी ने एनटीटीएफ के डिप्लोमा इन मेकट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के 12 छात्र जिसमे सपना कुमारी, कुमारी अदिति,सुमन कुमारी ,रिया कुमारी ,ममता महतो ,विवेक पूर्ति ,अनुराग शर्मा मुकेश कुमार,अमन कुमार,संदीप पॉल, ऋषि कुमार, सुमित कुमार तिवारी का चयन हुआ। वोही डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग ब्रांच से 04 छात्र जिसमे देबांजन सेन, अनीश कुमार ,गिरिराज ढोके,ऋषि कुमार एवं डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से जयंत कुमार को चुना गया। सभी चयनित छात्र बैच 2021-24 के फाइनल ईयर के हैं।सभी छात्रों को इंदौर स्थित वॉल्वो कंपनी द्वारा 3.50 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया है।प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।सभी प्रशिक्षक गण छात्रों के परिश्रम एवं सफलता से अत्यंत ही गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
इसमे संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवम् मिथिला महतो ने सहयोग किया।उप प्राचार्य रमेश राय, हरीश, दीपक सरकार ,मंजर ,लक्ष्मण, दीपक ओझा ,आचार्य अन्य प्रशिक्षक गण ने भी शुभकामनाये दी।प्रशाशनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।