सोशल संवाद/डेस्क : कोलकाता नाईटराइडर्स, सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने मिनी ऑक्शन में तीन खिलाड़ी बड़े जतन से शामिल किये जिनके नाम थे मिचेल स्टार्क, पेट कमिंस और डेरिल मिचेल ..लेकिन आईपीएल में इन तीनो खिलाडियों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है .
देखे विडियो : IPL 2024 के 3 सबसे महेंगे खिलाड़ी की हुई बेइज्जती
आपको बतादे ipl 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में सबसे महेंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे जिन्हें कोलकाता नाईटराइडर्स ने 20.75 करोड़ रूपये में ख़रीदा था . ऑस्ट्रेलिय के कप्तान पेट कमिंस को सनराईजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रूपये में ख़रीदा वही चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में ख़रीदा था जबकि उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रूपये था .
यह भी पढ़े : 18 साल के खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने मचाई तबाही
1. मिचेल स्टार्क आईपीएल हिस्ट्री के समसे महेंगे खिलाड़ी होने के कारण उन पर आईपीएल में एक्स्ट्रा प्रेसर दिख रहा है . ipl में वो अपनी कीमत के अनुसार कोल्कता नाईटरीडर्स की टीम से खेलने की कोसिस कर रहे है लेकिन ३ मैच में उनके खाते में सिर्फ 2 ही विकेट है .
2. सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कम्मिंस का प्रदर्शन भी उनकी कीमत के अनुसार नहीं है 2 करोड़ रूपये बेस प्राइज होने बावजूद उन्हें SRH ने 20.50 करोड़ में ख़रीदा लेकिन अब तक वो टीम, के लिए सिर्फ ३ मैचों में केवल 4 विकेट जटके है ऐसे है उनसे भी बड़े प्रदर्सन की उम्मीद की जा रही है .
3. इसके बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल बड़े फिनिशेर माने जाते है . और चेन्नई सुपर किंग ने भी उन्हें एक फिनिशर के रूप में ही 14 करोड़ रूपये में ख़रीदा था लेकिन ये भी ३ मेचो में सिर्फ 80 रन बना पाए है . उनसे चेनई बड़े प्रदर्शन की उम्मीद जरुर करेगी