सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पूर्व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि रहे पवन अग्रवाल समाजहित में लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। गांधी कुष्ठ आश्रम के लोगो के आग्रह पर आश्रम पहुंच कर उनकी स्ट्रीट लाइट की समस्या को जाना जिसके कारण पूरा आश्रम अंधेरे में डूबा हुवा था,पवन ने तत्काल पहल कर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से संपर्क कर प्राथमिकता के आधार पर समस्या समाधान का आग्रह किया। 24 घंटे के अंतराल में सारे स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया तथा कुछ नए लाइट लगाकर गांधी आश्रम को दूधिया रोशनी से जगमग कर दिया।
हिंद आश्रम बर्मामाइंस में 15 से ज्यादा कुष्ठ पीड़ितो को सरकारी राशन मिलने में परेशानी हो रही है कारण को नियम के अनुसार फिंगर प्रिंट देने पर ही राशन मिलना है परंतु जिनका फिंगर ही नहीं होगा वह प्रिंट कहा से देगा।पूर्व में भीं ऐसे लोगो को उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अनावाद योजना के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाता रहा है परंतु इधर कुछ दिनों से पुनः परेशानी हो रही है पवन ने इसकी शिकायत S O R से कर तत्काल समाधान का आग्रह किया तय समय में यदि राशन नहीं मिला तो कुष्ठ पीड़ित हाथो में कटोरा लेकर उनके कार्यलय में पर्दशन करेंगे।
एग्रिको क्लब हाउस के पास टाटा स्टील ने लगभग दो सौ से ज्यादा नीम का पेड़ दो साल पहले लगाया था इन पेड़ों की देखभाल मॉर्निंग वाकर (प्रभात प्रहरी)और पतजली की योगा करने वाली महिलाएं करती थी। परिणाम हुवा की पेड़ जल्द ही लहलाने लगे। परंतु कुछ दिनों से घेराबंदी जगह जगह टूट जाने के कारण गाय, बकरी तथा कुछ लोग नीम पत्ते के लालच में पेड़ो को काफी नुकसान पहुंचाया।पवन ने प्रभात प्रहरी के कंचन दे, वेद प्रकाश उपाध्याय तथा निहार पॉल के साथ जुस्को के सीनियर G M श्री आर के सिंह से संपर्क कर कहा की पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उसे बचाना उससे भीं ज्यादा ज़रूरी है। हम पर्यावरण दिवस मनाते है परंतु इस तरह पेड़ो की अनदेखी नहीं की जा सकती। पवन के दबाव के कारण जुस्को ने आज इस समस्या का भी समाधान किया। पवन के प्रयास से लगभग से दो सौ नीम के पेड़ो को नया जीवन मिला।