ब्रह्मानंदम साउथ फिल्म इंडस्टी में सबसे बड़ा नाम हैं

हर फिल्म में उनकी कॉमेडी को लोग बहुत पसंद करते हैं

उन्होंने साल 1984 में अपने करियर कि शुरुआत कि थी

आपको जानकर हैरानी होगी कि वह देश के सबसे अमीर कॉमेडियन है

ब्रह्मानंदम कैमियो के लिए भी 2 करोड़ की फीस चाज करते है

उन्होंने अपने  करियर में शोहरत के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है

ब्रह्मानंदम कि नेट वथ 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है

दिलचस्प बात है कि रजनीकांत से भी ज्यादा ब्रह्मानंदम कि संपत्ति है

सुपरस्टार रजनीकांत कि संपत्ति लगभग 430 करोड़ रुपये है