November 23, 2024 11:22 pm

टाटा स्टील वायर डिवीजन कर्मचारियों के बीच बंटेंगे 2.22 करोड़ बोनस, कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 64 हजार व न्यूनतम 16,500 रुपये

टाटा स्टील वायर डिवीजन कर्मचारियों के बीच बंटेंगे 2.22 करोड़ बोनस

सोशल संवाद / जमशेदपुर: टाटा स्टील वायर डिवीजन पूर्व नाम तार कंपनी व जेम्को में बोनस समझौता हुआ जिसके तहत 540 कर्मचारियों के बीच 2.22 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा.मंगलवार को टाटा स्टील वायर डिवीजन व वायर प्रोडक्टस लेबर यूनियन व जेम्को वर्कर्स यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ, जिसके तहत बोनस के रूप में 540 कर्मचारियेां के बीच 2.22 रुपये बोनस के रूप में दिया गया. कंपनी के 540 कर्मचारियों को बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 64 हजार रुपये व न्यूनतम 16,500 रुपये बोनस मिलेगा.

यह भी पढ़े : न्यूवोको विस्तास कॉर्प में 17.5 प्रतिशत, एक अक्टूबर को खातें में जाएगी; न्यूनतम राशि 82,075 रुपए, अधिकतम 1,98,494 रुपए एवं औसतन बोनस की राशि 1,40,852 रुपए मिलेंगे

बोनस समझौता पत्र जीडब्ल्यूआई के ईआईसी अनुराग पांडेय, सीओओ सतीश वालेकर, चीफ एचआरबीपी कॉमर्शियल किंकिनी दास, चीफ एचआरबीपी-कमर्शियल एंड पीसी जे के सिंह, हेड ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस उमानाथ मिश्रा, हेड एफएंडए विजयंत कुमार, हेड सप्लाई चेन, शिल्पी शिवांगी, हेड एचआरबीपी व डब्ल्यूपीएल के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट श्रीकांत सिंह, महामंत्री पंकज सिंह, उपाध्यक्ष दानी शंकर तिवारी, मनजीत सिंह, अमरीक सिंह, मनोज कुमार व जेम्को वर्कर्स यूनियन की ओर से महासचिव अमित सरकार असिस्टेंट सेक्रेट्री मंजीत सिंह, अनवर हुसैन सिद्दीकी, समीर कुमार महतो, रमेश कुंवर, ट्रेजर रविन्दर सिंह ने हस्ताक्ष्र किए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल