November 25, 2024 8:29 am

सौरभ भारद्वाज भ्रम फैलाने की मशीन हैं, दिल्ली में निषेधाज्ञा बहुत छोटे से नई दिल्ली एवं मध्य दिल्ली क्षेत्रों में लगाई थी और वो भी केवल 5 दिन के लिए  -वीरेन्द्र सचदेवा

सौरभ भारद्वाज भ्रम फैलाने की मशीन हैं

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा संवेदनशील धार्मिक विषय में झूठ एवं भ्रम फैलाने की कड़ी निंदा की है और कहा है की कभी कभी लगता है की भारद्वाज को ना अपने पद का सम्मान है ना ही लोगों की भावनाओं का।

यह भी पढ़े : भाजपा को बस मार्शलों से कितनी नफ़रत है, अब यह जगजाहिर हो गया है – सौरभ भारद्वाज

दिल्ली वाले भलीं भांति जानते हैं की राजनीतिक एवं प्रशासनिक कारणों से नई दिल्ली पुलिस जिले एवं मध्य दिल्ली पुलिस जिले के कुछ भाग में साल में 10 महीने पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर निषेधाज्ञा लगी रहती है। ऐसी ही निषेधाज्ञा दिल्ली पुलिस ने महात्मा गांधी की जयंती एवं कुछ अन्य अवसरों पर घोषित प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए 5/6 दिन के लिए नई दिल्ली एवं मध्य दिल्ली जिला के कुछ भाग में निषेधाज्ञा 5 अक्टूबर तक के लिए लगाई थी पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ऐसा भ्रम फैला दिया मानो पूरी दिल्ली में निषेधाज्ञा लगा कर रामलीला आदि पर भी रोक लगाई जि रही है।

सचदेवा ने कहा है की दिल्ली पुलिस ने किसी भी रामलीला या मंदिर में लोगों के एकत्र होने पर कोई प्रतिबंध नही लगाया था, केवल कुछ महत्वपूर्ण सड़कों एवं राजघाट जैसे स्थल पर निषेधाज्ञा लगाई गई थी। दिल्ली में आज छोटी बड़ी लगभग 1000 रामलीला अथवा दशहरा पूजन पंडित लग गये हैं लाखों लोग वहाँ पहुंचे भी है और पुरानी दिल्ली की प्राचीन रामलीला की सवारी भी निकली है।

साफ दिख रहा सौरभ भारद्वाज एक मंत्री होते हुऐ भी गत दो तीन दिन से दिल्ली का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते है और दिल्ली भाजपा ही नही दिल्ली की सैकड़ों रामलीला कमेटियां भी भारद्वाज की ओछी राजनीति की निंदा करती हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल