सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट- सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की आतिशी मार्लेना सरकार की कोई राजनीतिक या प्रशासनिक हैसियत नही है और अरविंद केजरीवाल यह खुल कर दिखा रहे हैं की यह उनकी रिमोट कंट्रोल सरकार है।
केजरीवाल ने दस साल दिल्ली की सड़कों को, सीवर सिस्टम को बदहाल किया कोई रखरखाव नही किया और जब स्थिती बदहाल हो गई तो जिम्मेदारी से बचने के लिए इस्तीफा देकर सुश्री आतिशी मार्लेना पर लीपापोती की जिम्मेदारी डाल दी। केजरीवाल अब आतिशी से कहलवा रहे हैं की यह सड़के इस मानसून मे खराब हुई हैं पर सच है यह 10 साल की बदहाली है।
पहले दिल्ली की सड़कों के सरकारी इंस्पेक्शन रिपेयर की घोषणा को अरविंद केजरीवाल ने करी। आज तो अरविंद केजरीवाल ने सड़क इंस्पेक्शन की सरकारी रिपोर्ट एवं रिपेयर शैडयूल को मुख्यमंत्री से सचिवालय की जगह आम आदमी पार्टी कार्यालय से करवाने के खुद पार्टी करवा कर संवैधानिक प्रशासनिक मर्यादाओं को तार तार किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय से होने वाली सड़क रिपेयर शैडयूल की घोषणा को खुद पार्टी कार्यालय से करके और उसे चुनाव से जोड़ कर दिखा दिया की मार्लेना सरकार एक रिमोट कंट्रोल सरकार है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की बेहतर होता केजरीवाल स्वीकारते की मेरी सरकार ने सड़के एवं जलबोर्ड सीवर सिस्टम को बर्बाद किया अब शायद आतिशी मार्लेना सरकार ठीक करे।