November 25, 2024 2:26 am

जिला प्रशासन ने चेकिंग पर लगाई रोक,डा. अजय ने जताया आभार

जिला प्रशासन ने चेकिंग पर लगाई रोक

सोशल संवाद / जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार के आग्रह पर जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान चेकिंग पर रोक लगा दी है. डा. अजय ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद किया. मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान लोग अपने परिवार के साथ घुमने निकलते है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा चेकिंग किए जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए मैंने जिला प्रशासन से चेकिंग पर रोक लगाने का आग्रह किया था. झारखंड में दुर्गा पूजा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ऐसे में लोग बिना किसी परेशानी का पूजा उत्सव का आनंद उठाए.

यह भी पढ़े : गोगो योजना जुमला के अलावा कुछ नहीं : सुधीर कुमार पप्पू

डा. अजय ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. क्योंकि हमारी राजनीति जनता के लिए और जनता से जुड़ी है. जहां लोग मुझे याद करते है. वहां मैं उनके साथ खड़ा रहता हूं. लालबाबा फाउंड्री स्थित गोदाम को तोड़ने के लिए जब जिला प्रशासन की टीम पहुंची तो मैंने ही उनका डटकर मुकाबला किया औऱ उन्हें वापस जाने पर मजबूर किया. मौके से विधायक और सांसद गायब रहे जबकि जनता को उनकी जरुरत थी. जबकि विधायक ने तो अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था. आज मैं जो भी वो जनता प्यार और उनका समर्थन से हूं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल