October 22, 2024 4:21 pm

15 वंचित बच्चों ने आकाश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुरू किया अपना शैक्षिक सफर

15 वंचित बच्चों ने आकाश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुरू किया अपना शैक्षिक सफर

सोशल संवाद / जमशेदपुर : ग्रीन स्काई फाउंडेशन द्वारा संचालित एक सराहनीय पहल के तहत 15 वंचित बच्चों का आकाश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सफलतापूर्वक प्रवेश कराया गया है। यह स्कूल 3 से 5 वर्ष की उम्र के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और भोजन प्रदान करने का लक्ष्य रखता है। साईं मंदिर के पास, घोड़ाबांदा, टेल्को स्थित इस स्कूल का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्राप्त हों।

यह भी पढ़े : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के चुनाव में मनोज सिंह नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए

प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हुई है और 25 अक्टूबर, 2024 तक जारी रहेगी, जिसमें कुल 60 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। आज प्रवेश पाए 15 बच्चे उस उज्जवल भविष्य की शुरुआत का प्रतीक हैं, जहाँ शिक्षा उनके जीवन में नए अवसरों के द्वार खोलेगी। ग्रीन स्काई फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उनके हक़ का अधिकार दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस फाउंडेशन के प्रयासों से आकाश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि उनके विकास के लिए नि:शुल्क भोजन और व्यक्तिगत ध्यान भी प्रदान करता है।

आकाश स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक, आकाश सिन्हा, ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। यह पहल हमारे संकल्प को दर्शाती है कि हम हर बच्चे को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाना चाहते हैं।”

इस स्कूल में बच्चों की संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है, जिसमें शैक्षिक प्रगति के साथ-साथ उनके मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास का भी ख्याल रखा जाता है। प्रवेश प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी माता-पिता अपने बच्चों को इस जीवन बदलने वाले अवसर का हिस्सा बनाना चाहते हैं, वे स्कूल जाकर या ग्रीन स्काई फाउंडेशन से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी