सोशल संवाद / जमशेदपुर : टेल्को के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता आमिर हसन ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ थामा झामुमो का दामन। आमिर हसन ने बताया कि झामुमो एक ऐसी पार्टी है जो हर धर्म का सम्मान करती है। किसी भी सहायता के लिए आपको झामुमो के किसी भी विधायक संसद से संपर्क करने के लिए किसी की पैरवी की आवश्यकता नहीं है आप सीधा संपर्क कर सकते हैं। आमिर हसन से बताया पांच वर्ष झारखंड को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत आगे तक लेकर गए है बहुत विकास हुआ है और उनके कार्यकाल से प्रभावित होकर उन्होंने झामुमो परिवार में शामिल होने का निर्णय लिया और आगे भी वो पार्टी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर झामुमो पार्टी को मजबूत करेंगे और फिर से 2024 में झामुमो की सरकार को लाने में अपना योगदान देंगे।
यह भी पढ़े : सिख धर्म गुरु का अपमान बर्दाश्त नहीं, मंत्री को बर्खास्त करे बीजेपी – डा. अजय
मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बब्बन राय, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी जी, मो सरफराज, शाहजहां दारा, जीतू सिंह, प्रकाश सहाय, मुखिया छोटा टुडू, उप मुखिया अलामताज, धवल सेठ, सन्नी खान, राज़िश हसन, शेरू खान, सोनू खान, विनीत जायसवाल, लालबाबू यादव, ऋषभ गुप्ता, नसीम आदि उपस्थित हुए।