November 23, 2024 11:40 pm

सोनारी, मानगो की पदयात्रा में बोले सरयू राय; कमल ही सिलेंडर है, सिलेंडर ही कमल है

बोले सरयू राय; कमल ही सिलेंडर है, सिलेंडर ही कमल है

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय ने रविवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से कहा कि कृपया किसी भ्रम में न पड़ें. इस चुनाव में कमल ही सिलेंडर है और सिलेंडर ही कमल है. कदमा के शास्त्रीनगर और रानीकुदर से अपनी पदयात्रा की शुरुआत करते हुए राय विभिन्न इलाकों में गये. लोगों के बीच पर्चा बांटा. उनकी समस्याएं जानी और समझी. उन्होंने लोगों से मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील भी की.

यह भी पढ़े : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में हाईटेक कमल रथ से भाजपा ने शरू किया चुनावी प्रचार अभियान, विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा- भाजपा ही कर सकती है जमशेदपुर का विकास

कदमा के रामनगर में उन्होंने सैकड़ों लोगों से मुलाकात की और पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी ली. वह भाटिया बस्ती भी गए. वहां विगत दिनों एक परिवार में हादसा हो गया था. वह परिजनों को ढाढस बंधाने वहां पहुंचे. यहां से वह साकची के शिवपुरी कोलोनी में पहुंचे. इसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर पहुंचे. यहां मुंडा की तरफ से काली पूजा का भोग वितरण का आयोजन किया गया था. वहां भोग ग्रहण करने के बाद राय सोनारी के गांधी रोड में जनसंपर्क किया. यहां उन्होंने लोगों को बताया कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) एक है और किसी को किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं पालना है.

पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में कमल ही सिलेंडर और सिलेंडर ही कमल है. फिर वह सोनारी के ही बच्चा सिंह बस्ती तथा बलराम बस्ती में गए. यहां सैकड़ों लोगों से उनकी मुलाकात हुई. उन्होंने लोगों से अपील की कि 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकल कर वोट करें.

यहां से राय गुदड़ी बाजार सिनेमा मैदान भांगड़ समिति द्वारा आयोजित आरती में शामिल हुए. आरती के बाद वह लोगों से मिले और उनका हाल-चाल लिया. उनसे भी उन्होंने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. शाम में न्यू सीपी क्लब में उन्होंने विभिन्न समुदायों के लोगों के साथ बैठक की. सोनारी में ही उन्होंने खूंटाडीह में आयोजित भजन संध्या में हिस्सा लिया. इसके बाद तरूण संघ, सोनारी में श्री राय ने बंगाली समाज के लोगों के साथ बैठक की. यह बैठक खासी अहम थी. इसके बाद राय सोनारी और मानगो में दो स्थानों पर आयोजित चित्रगुप्त पूजा से संबंधित आयोजनों में शामिल हुए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल