सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड में जो चुनावी माहौल है इससे साफ लगता है कि भाजपा गठबंधन की करारी हार होगी और इंडिया गठबंधन की फिर से सरकार बनेगी। एनडीए गठबंधन में शामिल भाजपा, जनता दल यू, आजसू की स्थिति खराब है। वैसे तो जनता दल यू को एनडीए के कारण भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है परंतु भाजपा समर्थकों का वोट जदयू प्रत्याशी को मिलेगा इसमें संदेह है भाजपा के कमल फूल पर बटन दबाने वाले मतदाता गैस सिलेंडर पर बटन दबा देंगे इसकी कोई गारंटी नहीं जहां तक जनता दल यू का सवाल है उसे पार्टी के वोटरों की संख्या 100 भी नहीं है सिर्फ भाजपा के भरोसे जीत संभव नहीं है इसलिए कहा जा रहा है कि एनडीए प्रत्याशी हताश दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े : कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय से बेहतर कोई नहीं, आपको निराशा नहीं होगी – गुंजन सिंह
उन्होंने कहा कि भाजपा के बागी प्रत्याशी मैदान में मजबूती से खड़े हैं वे लोग सालों पर जनता की सेवा करते हैं वैसे लोगों को भी कई क्षेत्रों में जन समर्थन है। देखा जा रहा है कि एनडीए में काफी बिखराव है। इसका खामियाजा जदयू प्रत्याशी सरजू राय को उठाना पड़ेगा । हजारों की संख्या में मतदाता कमल फूल निशान नहीं मिलने पर भ्रमित हो जाएंगे ।जिस व्यक्ति को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है उसे विधानसभा चुनाव में समर्थन देना भाजपाइयों को हजम नहीं हो रहा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दर्जन भर रैली कर चुके हैं ।भाजपा की नैया पार लगाती हुई नहीं लग रही है।
जमशेदपुर सहित कोल्हान और झारखंड में महागठबंधन इंडिया का बोल वाला है। सामाजिक न्याय के चिंतक व अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बातें कही है। इसी तरह पूरे झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस समेत राजद वामदल प्रत्याशियों की जीत होगी। झारखंड के मतदाता धर्मनिरपेक्ष दलो पर भरोसा कर रही है। मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय है की सिलेंडर के आग से कमल को मुरझाने वाले पर कैसे भरोसा किया जाए ।