November 14, 2024 10:09 pm

जिले के 1913 मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गईं पोलिंग पार्टियां ; 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा मतदान

जिले के 1913 मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गईं पोलिंग पार्टियां

सोशल संवाद / जमशेदपुर : विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका तथा कॉपरेटिव कॉलेज से जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं । जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के पर्यवेक्षण में दोनों डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और अन्य सभी तरह के प्रपत्र देकर उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर बूथों के लिए रवाना किया गया ।

यह भी पढ़े : घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग में तथा पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित माहौल में त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, आपसी समन्वय रखते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा, आपात स्थिति में निर्णय लिये जाने, ससमय मतदान कराने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने वरीय को सूचित करें। 

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक

विधानसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 13 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा। पूर्वी सिंहभूम जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में 1913 मतदान केन्द्र पर जिले के 18,73,589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । 

डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था

जिला प्रशासन की ओर से डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी। पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री या ईवीएम प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो इसके लिए उनके टेबल पर मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के सामाग्री पहुंचाया गया । 

मतदान कराने को लेकर उत्साहित दिखे मतदान कर्मी

मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले मतदान कर्मी खासे उत्साहित दिखे । उन्होने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है । हम सभी ने अपना मतदान कर दिया है, अब जिलावासियों से अपेक्षा है कि बड़ी संख्या में बूथ पर आएं और शत प्रतिशत मतदान करें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण