November 17, 2024 3:16 pm

बाल मेला: जेवियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लगाए व्यंजनों के स्टॉल

बाल मेला: जेवियर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लगाए स्टॉल

सोशल संवाद / आसनबनी : डोरकासाईं, आसनबनी के जेवियर पब्लिक स्कूल में शनिवार को बाल मेला का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रो ने अपने स्टाल पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के 21 स्टॉल लगाए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह जी ने  चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर निभा सिंह, छोटा गोबिंदपुर की डायरेक्टर रूपा महतो तथा प्रधानाचार्य राजीव रंजन जी ने भी उपस्थित होकर इस मेले का सौंदर्य बढ़ाया।

यह भी पढ़े : कार्तिक पूर्णिमा पर अर्पण परिवार द्वारा सेवा शिविर लगाया गया

इस अवसर पर विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह जी ने कहा कि इसमें बच्चों को मनोरंजन के साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है ।बच्चों ने मोमोज, कोलड्रिंक, झालमुरी, चाउमीन, एग रोल, समोसा चाट, गेम, मंचूरियन, इत्यादि के स्टॉल लगा कर मेला को सफल बनाया। बच्चों ने डीजे का भी लुत्फ उठाकर डांस किया। मिकी माउस पे भी बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। अभिभावकों ने भी अपनी भागीदारी रखी। विद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित होकर अपने सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है