सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : केंदुझर जिले के जोड़ा ब्लॉक अंतर्गत केताबेड़ा और भागलपुर गांव के स्थानीय क्षेत्रवासियों ने बीते कुछ दिन पूर्व 6 सुत्री मांगों को लेकर टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के रेलवे साइडिंग गेट के सामने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया था उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क भी किया था,लेकिन अधिकारियों द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इस समस्या के संबंध में माननीय राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर शिकायत की थी।
समस्या को देखते हुए समाधान निपटारा के लिए जोड़ा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रंजीत महाकुड ने कंपनी के अधिकारी एवं ठेका कंपनी के मालिक कैलास अग्रवाल के साथ महाकुड़ ने ग्रामीणों को लेकर बीते वर्ता कर रविवार को सशर्त आंदोलन समाप्त करने की सलाह दी और टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी प्रमुख के समक्ष ग्रामीणों की 6 मांगें रखीं। ठेका कंपनी लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के मालिक कैलास अग्रवाल ग्रामीणों की 6 मांगों में से 4 मांगें – स्पंज आयरन बैग स्टॉकिंग, लूज स्पंज आयरन स्टिचिंग, आयरन ओर रैक सीलिंग, लेबलिंग, लाइन क्लीनिंग और लेबर सप्लाई की अनुमति दी गई । जिसके बाद तीन चार दिन से चली आ रही आंदोलन समाप्त हुई।