December 24, 2024 5:43 pm

दिल्ली के ऑटो चालकों ने भाजपा कार्यालय से कनॉट प्लेस और आसपास के क्षेत्रों तक निकाली ऑटो रैली

दिल्ली के ऑटो चालकों ने निकाली ऑटो रैली

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा कार्यालय, पंत मार्ग से कनॉट प्लेस तक आयोजित ऑटो रैली में लगभग 600 ऑटो रिक्शा शामिल हुए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी. सिंह, उपाध्यक्ष राज कुमार भाटिया और पार्षद संदीप कपूर की उपस्थिति में इस ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़े : हेमंत सरकार के मंत्रीमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों को डा. अजय ने दी बधाई

ऑटो चालक संघ के नेताओं राजिंदर सोनी, राजबीर शर्मा, राम प्रताप प्रशार, गोविंद सिंह, अनुराग मिश्रा, दिनेश्वर गुप्ता और जगदीश प्रधान द्वारा आयोजित इस रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ऑटो चालकों को संबोधित किया और उनका सम्मान किया।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही हम ऑटो चालकों के लिए नकद रहित जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा सुनिश्चित करेंगे। हमारी दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर प्रमुख सड़क और कॉलोनी में ऑटो चालकों और कैब्स के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र हो।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए