सोशल संवाद / जमशेदपुर : कल दिनांक 09/12/2024 से आज 10/12/2024 रात तक बिगड़े मौसम में भी क्रिस्टल कंपनी में कार्यरत महिला एवं पुरुष मजदूरों द्वारा अपने जायज मांगों को लेकर कंपनी के मैन गेट बंद करके धरने पर बैठे हुए हैं। दो महीनों से इनके मूलभूत अधिकारों के मांग को पूरा करने में कंपनी द्वारा लिखित सहमति दी गई थी। जो आज तक अधूरा है।
यह भी पढ़े : न्यायालय ने चेक बाउन्स मामले में आरोपियों को 1 साल की सजा और 35 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया
मजदूरों का कहना है हमे कंपनी एक्ट का जानकारी तो नहीं पर इतना तो मालूम है की 8 घंटे में 183 रुपया और 12 घंटे में 230 रुपया प्रतिदिन से कहीं नहीं खटाया जाता है। वहीं उनके आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे JLKM के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो ने कहा की पिछले दिनों कंपनी द्वारा मजदूरों के तमाम मूलभूत मांगों को पूरा होने तक हमारा साथ मिलेगा।
दिनांक : 09/12/2024 लगातार दिन रात से आज 10/12/2024 रात तक
स्थान : क्रिस्टल कंपनी, छोटालाखा (चांडिल)
निष्कर्ष : कल से सिर्फ एक बार बर्ता करने आया था कंपनी मैनेजर, बर्ता असफल रहा।