सोशल संवाद / जमशेदपुर : कौशिक मोदी ने सीआईआई यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर चैप्टर के नए चेयर का पदभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल का स्थान लिया.श्रुति झुनझुनवाला 2024-2025 के लिए नई कार्यकारी समिति की को चेयर बनीं. सीआईआई वाईआई के जमशेदपुर चैप्टर के वार्षिक समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा नई कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि सीआईआई झारखंड कौंसिल के चेयरमैन रणजोत सिंह ने पूरे साल में कई तरह की उल्लेखनीय गतिविधियों के सफल संचालन के लिए यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर के नेतृत्व और कार्यकारिणी समिति की सराहना की.
यह भी पढ़े : टाटा स्टील हॉर्स राइडिंग ट्रेनिंग सेंटर के कैडेट्स ने गाजियाबाद चैम्पियनशिप में जीते दो पदक
सीआईआई जमशेदपुर जोनल काउंसिल के चेयरमैन डिल्लू पारीख ने उम्मीद जताई कि यंग इंडियंस आगे भी अपनी इस रफ्तार को जारी रखेगा. इस अवसर पर यंग इंडियंस की सालाना रिपोर्ट भी जारी की गई. निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल ने सालाना रिपोर्ट पेश की जिसमें पूरे वर्ष के दौरान किए गए महत्वपूूर्ण कार्यों की जानकारी दी गयी है.
सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया
उदित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सिविल डिफेंस, दक्षिण पूर्व रेलवे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) और जमशेदपुर होटेलियर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों के सहयोग से ही यंग इंडियंस विभिन्न जागरूकता और कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ा पाया है.उन्होंने पूरे वर्ष विभिन्न सत्रों के संचालन के लिए दिए गए सहयोग के लिए सभी स्कूल/कॉलेज के कर्मचारियों, शिक्षकों और प्राचार्यों के प्रति आभार जताया.
अपने संबोधन में नए अध्यक्ष कौशिक मोदी ने कहा, ”मेरे लिए यह कितना अविश्वसनीय क्षण है! वर्ष 2025 के लिए यंग इंडियंस जमशेदपुर के अध्यक्ष के रूप में यहां खड़ा होना विनम्र और उत्साहजनक दोनों है. मुझ पर अपना भरोसा जताने के लिए धन्यवाद – यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे मैं बड़े उत्साह और उद्देश्य की गहरी भावना के साथ स्वीकार करता हूं.”
नया आयाम स्थापित हुआ
अब तक के सफर का उल्लेख करते हुए कौशिक मोदी ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष उदित अग्रवाल के नेतृत्व में जमशेदपुर चैप्टर ने जो मील के पत्थर हासिल किए हैं, वे नेतृत्व के समर्पण और दूरदर्शिता के प्रमाण हैं. कौशिक ने कहा, ”उदित अग्रवाल ने एक साल में 550 से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन कर नया आयाम स्थापित किया है और मैं वादा करता हूँ कि इस गति को आगे भी जारी रखूँगा.” उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि यंग इंडियंस जमशेदपुर में शहर के लिए बड़े सपने देखने, उन सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने और विनम्र बने रहने और इस दौरान लोगों के जीवन को प्रभावित करने की शक्ति है.
उन्होंने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की, ”आइए 2025 को वाकई असाधारण बनाएँ.’ नई को चेयर श्रुति झुनझुनवाला यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर में आठ साल से ज्यादा समय से विभिन्न पहलों, खास तौर पर मासूम और रोड सेफ्टी में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं. वे सीआईआई की नेशनल गवर्निंग काउंसिल में भी हैं. इस अवसर पर वार्षिक प्रायोजकों – श्रीलेदर्स, एनएच हिल्स, अर्का जैन यूनिवर्सिटी और वेगा मोटर्स को भी सम्मानित किया गया.