January 7, 2025 9:08 am

केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले दिल्ली के भाजपा सांसद

केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के भाजपा सांसदों ने आज आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की कि दिल्ली और एनसीआर के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विकास की बड़ी योजनाओं पर शीघ्र अमल किया जाए। 

मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद आज भाजपा सांसदों ने एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर उनके समक्ष रखे प्रस्तावों की जानकारी दी। पत्रकार सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेन्द्र चांदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीन खंडेलवाल, एन.डी.एम.सी. उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल एवं मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : भाजपा पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी-रोहिंग्या कहकर अपमानित करना बंद करे, हम इनका वोट काटने नहीं देंगे- संजय सिंह

सांसद योगेन्द्र चांदोलिया ने कहा की हमने नरेला में शिक्षा हब एवं वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनानी की मांग रखी। हर्ष मल्होत्रा ने कहा की हमने अनुरोध किया है कि मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ाने के साथ-साथ नमो भारत कॉरिडोर और फास्ट कॉरिडोर के माध्यम से आम लोगों के आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में जरूरी कदम उठाया जाए।

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने राजधानी के झुग्गीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के प्रोजेक्ट्स में और तेजी लाने का भी अनुरोध किया।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा इसके अलावा और अधिक झुग्गी बस्तियों को ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के अंतर्गत लाकर उनमें रहने वालों के जीवन स्तर में बेहतरी सुनिश्चित की जा सके। सांसदों ने दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण पर काबू पाने के मुद्दे पर भी केंद्रीय मंत्री से बात की।

मनोज तिवारी ने कहा की भाजपा सांसदों ने बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि सेंट्रल विस्टा तक मेट्रो कनेक्टिविटी की जाए ताकि हजारों की संख्या में आने वाले कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को सुविधा हो सके। दूसरे प्रोजेक्ट के रूप में दिल्ली एयरपोर्ट-द्वारका-गुरुग्राम कनेक्टिविटी की जाए ताकि दिल्ली और एनसीआर के लाखों लोगों को लाभ हो। दिल्ली एयरपोर्ट से टी-1 टर्मिनल की कनेक्टिविटी भी शीघ्र की जानी चाहिए। इसके अलावा सांसदों ने तुगलकाबाद तक पहुंची मेट्रो को कालिंदी कुंज, जैतपुर तक बढ़ाने का सुझाव भी दिया गया।

सांसदों ने दिल्ली से सहारनपुर-नीमराणा-बहरोर कॉरिडोर और दिल्ली-करनाल नमो भारत कॉरिडोर की योजना को भी शीघ्र ही शुरू करने का प्रस्ताव मनोहर लाल को दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा तथा दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट के कॉरिडोर को फास्ट कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाए ताकि दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके और एनसीआर क्षेत्र भी समान रूप से विकसित हो। नरेला में एजुकेशन हब बनाने और वहां एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम के निर्माण की योजना के साथ पूरे क्षेत्र के विकास के प्रोजेक्ट बनाने की मांग की गई।

दिलशाद गार्डन, एओ ब्लाक शालीमार बाग, एयू ब्लाक पीतमपुरा, गोविंदपुरी के जवाहर जेजे क्लस्टर व नवजीवन कैंप के अलावा सात और  ऐसे ही जो प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं, उनपर भी शीघ्र कार्य किया जाना चाहिए।

भाजपा सांसदों ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के विकास के लिए जो योजनाएं बना रही है, उसी से राजधानी का रूप-स्वरूप बदल रहा है। अगर उक्त योजनाओं को लागू किया जाए तो दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनने में मदद मिलेगी और दिल्ली के लोगों का रहन-सहन सुधरेगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे