January 9, 2025 11:25 pm

प्रोजेक्ट अन्वेषण: 14 सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वीं के 420 बच्चों ने निजी कंपनियों/ संस्थाओं का किया शैक्षणिक भ्रमण

प्रोजेक्ट अन्वेषण: 14 सरकारी स्कूलों के कक्षा 11वीं के 420 बच्चों ने निजी कंपनियों

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की पहल पर जिला में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 11वीं कक्षा के बच्चों को शहर में अवस्थित कंपनियों, खेल कॉम्प्लेक्स, कला-संस्कृति केन्द्र, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान आदि का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया । 14 स्कूलों के 420 बच्चों के अलग-अलग समूह ने जिले में अवस्थित कला-संस्कृति केन्द्र, खेल-कूद की समृद्ध परंपरा को जाना जहां से कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी अपने जिला और राज्य का नाम रौशन किए हैं, विश्वस्तरीय कंपनियों की कार्यशैली, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थाओं का भ्रमण किया। इस दौरान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जे.एन.टी.वी.टी.आई, एन.टी.टी.एफ, झारखंड राइफल क्लब का शूटिंग रेंज, टाटा स्टील यूएसआईएल, ट्राइबल कल्चर सेंटर, सी.एस.आई.आर- एन.एम.एल और टाटा मोटर्स के शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपोजर विजिट में भाग लिया। 

यह भी पढ़े : वन नेशन वन इलेक्शन के साथ ही वन एजुकेशन भी होना चाहिए : सुधीर कुमार पप्पू

शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपोजर विजिट में

1. उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल, ज्वालकाटा, गुड़ांबादा,

2. मनोहरलाल प्लस टू हाई स्कूल, चाकुलिया

3. शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल, मुसाबनी

4. उत्क्रमित हाई स्कूल, सिमुलडांगा, गोलमुरी सह जुगसलाई

5. पिपुल्स एकेडमी प्लस टू हाई स्कूल,  गोलमुरी सह जुगसलाई

6. आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सीतारामडेरा, गोलमुरी सह जुगसलाई

7, सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस साक्ची

8. बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल, बर्मामाइंस

9. नरसिंहगढ़ प्लस टू हाईस्कूल, धालभूमगढ़

10. दिघीभूला प्लस टू हाई स्कूल, बोड़ाम

11. एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पटमदा

12. मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल, घाटशिला

13. प्लस टू हाई स्कूल, बहरागोड़ा

14. वी.एन प्लस टू हाई स्कूल, हल्दीपोखर, पोटका के 30-30 बच्चे शामिल हुए । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में आंतिरक प्रतियोगिता के आधार पर बच्चों का चयन किया गया था ।

एक्सपोजर विजिट को लेकर सभी बच्चों ने जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पहली बार इस तरह का अवसर प्राप्त हुआ जहां इतनी बड़ी-बड़ी कंपनियों या संस्थाओं में किस प्रकार कार्य होता है उसे नजदीक से जानने, देखने और समझने को मिला । उन्होने कहा कि जिन कंपनियों या संस्थाओं का नाम किताबों में पढ़ते हैं या लोगों से सुनते हैं उन सभी की कार्यशैली को नजदीक से अपनी आंखों से देखने का अनुभव काफी सुखद रहा ।     

 जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के इस शैक्षणिक भ्रमण सह एक्सपोजर विजिट को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि इससे बच्चों में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व राष्ट्रबोध की भावना का विकास होगा । इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को व्यापक अनुभव प्रदान करना है ताकि भविष्य में उन्हें अपने करियर का चुनाव करने के लिए कई विकल्प मिल सके।

यह कार्यक्रम बच्चों में व्यावहारिक शिक्षा और अवलोकन संबंधी ज्ञान को बढ़ावा देना है जहां वे खुले मन से चीजों को ग्रहण कर सकें, सीख सकें । इस योजना में  शामिल अष्टकोशी प्लस टू हाईस्कूल, भालुकपातरा, डुमरिया के बच्चों का 16 जनवरी को इंडो डेनिश टूल रूम, आदित्यपुर का एक्सपोजर विजिट प्रस्तावित है । उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि बच्चों के समग्र विकास में यह एक्सपोजर विजिट जरूर मददगार होगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक