January 19, 2025 7:51 pm

पुरुलिया में हुआ दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का भव्य उदघाटन, जमशेदपुर से अशोक चौधरी एवं संदीप मुरारका ने की शिरकत

पुरुलिया में हुआ दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का भव्य उदघाटन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : कुशल भारत समूह की अगुवाई में कुशल एजुकेशनल फाउंडेशन के तहत पश्चिम बंगाल के पिछड़े जिलों में गिने जाने वाले पुरुलिया में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए चर्चित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की शाखा आरंभ की गई है. पुरुलिया जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इसका उद्घाटन हुआ. जिसमें मुख्य रूप से बांग्ला सिनेमा के किंवदंती नायक प्रसेनजीत चटर्जी, पुरुलिया जिला की सभाधिपति निवेदिता महतो, पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी, आद्रा संभाग के विभागीय रेल प्रबंधक सुमित नरूला तथा एसटीपीएस के मुख्य प्रबंधक अभिजीत नंदी प्रमुख थे. सभी वक्ताओं ने एक सुर से कुशल भारत समूह द्वारा पुरुलिया जिला में किये जा रहे उन्नयन की परियोजनाओं को सराहा और कहा कि उद्यमिता का लक्ष्य समाज के पिछड़े, उपेक्षित और जरूरतमंदों को मुख्यधारा में लाना होना चाहिए.

यह भी पढ़े : श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर निकाली गई कलश यात्रा,भव्य श्रृंगार व पूजन का आयोजन

कुशल भारत समूह के कर्णधार, बीमार उद्योगों को लाभजनक इकाइयों में बदल कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित नरेश कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि पुरुलिया उनकी जन्मभूमि है इसीलिए इसका सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है. आदिवासी समुदाय बहुल इस जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं और औद्योगिक विकास के माध्यम से वे स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ाने का उपक्रम करते रहे हैं. स्कूल के उद्धघाटन अवसर पर जमशेदपुर से समाजसेवी अशोक चौधरी एवं संदीप मुरारका विशेष रुप से उपस्थित रहे. उन दोनों ने नरेश अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए बधाई दी.

गौरतलब है कि एक समय पश्चिम बंगाल के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में गिने जाने वाले पुरुलिया को विगत पच्चीस वर्षों में वैश्विक मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने का उपक्रम करने वाले कुशल भारत समूह ने पहले औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की. फिर आधुनिक उद्योगों को आमंत्रित करने के लिए सभी सुविधाओं से लैस आवासीय और व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया. अजोध्या पहाड़ के शिखर पर कुशल पल्ली रिसोर्ट को विकसित करके पर्यटन को बढ़ावा दिया.

नरेश अग्रवाल ने अब दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की स्थापना के द्वारा शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने की शुरुआत कर दी है. जमशेदपुर के जो छात्र छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बाहर राज्यों का रुख करते थे, उनके लिए यह स्कूल काफी लाभदायक होगी. इस विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के साथ बच्चों को तकनीकी प्रशिक्षण, रोजगार आधारित शिक्षा, खेलकूद एवं आधुनिक चिंतन पर विशेष जोर देने की व्यवस्था की जा रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर