सोशल संवाद /डेस्क : राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर चुका है। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री से ज्यादा है। दिनभर तेज धूप खिल रही है। दिन के साथ-साथ अब रात में भी गर्मी का अहसास हो रहा है.
इस बीच मौसम विभाग ने कल के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम के हालात को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, वहीं अन्य क्षेत्रों में गर्मी और शुष्क मौसम का असर देखने को मिलेगा। जानिए कहां कल कैसा रहेगा। मन मानी कर रहे आज कल के मौसम राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान दो प्वाइंट की बढ़त के साथ 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान आज 40 के करीब पहुंच सकता है.
ये भी पढे :दही रोजाना खाने से मिलते है ये बड़े फायदे
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. देश के बड़े हिस्से में अब तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में सुबह और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. वहीं, दिन के तापमान में भी हर दिन इजाफा होता नजर आ रहा है.
देशभर के मौसम का हाल. राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान दो प्वाइंट की बढ़त के साथ 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान आज 40 के करीब पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, कल से 3 दिन तक दिन के समय तेज़ सतही हवाएं चल सकती हैं, जिससे अधिकतम तापमान में कमी देखी जा सकती है. लेकिन सुबह और रात के तापमान में बढ़त बनी रहेगी, जो 19 डिग्री तक पहुंच सकता है. ये हाल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा.
इसके अलावा मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी बढ़ने की संभावना है.
