---Advertisement---

बिरसानगर प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में हिंदू नव वर्ष पर छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Students took out a morning procession on the occasion of Hindu New Year

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : रविवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ विद्यालय में ‘विक्रम संवत 2082 हिंदु नव वर्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती’ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के भैया/बहन घोष दल,झांकी और आचार्यों के साथ प्रभात फेरी निकाली, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को अपने धर्म एवं हिंदु नव वर्ष के महत्व को बताना।]

यह भी पढ़े : राजस्थान दिवस: गौरवशाली विरासत और संस्कृति का उत्सव

प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में कार्यक्रम हुए जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित कुमार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर महानगर के सह कार्यवाह), अजय प्रजापति (विद्यालय के  समिति सदस्य), आचार्य शिव शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। वंदना के पश्चात कार्यक्रम प्रमुख आचार्य अरुण बंसल ने मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया। विद्यालय के बहनों द्वारा गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि के द्वारा भैया/बहनों को विक्रम संवत और नव वर्ष के महत्व को बताया गया।

उन्होंने हिंदू संस्कृति के नींव की गहराई को बताया और आज के दिन के महत्व का पंक्तिबद्ध वर्णन करते हुए कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने १५६ करोड़ वर्ष पूर्व सृष्टि की रचना की थी, राजा श्रीरामचन्द्र जी और युधिष्ठिर जी का राज्याभिषेक किया गया था, राजा विक्रमादित्य जी के द्वारा विक्रम संवत की स्थापना की गई थी, इसी दिन से हिंदू पंचांग की गणना की जाती है, इसलिए हम आज नव वर्ष मनाते हैं और आज से चैत्र नवरात्र का भी प्रारंभ होता है। स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने आज ही के दिन ‘आर्य समाज’ की स्थापना की थी और संत झूलेलाल एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी आज ही है।

कार्यक्रम प्रमुख आचार्य अरूण बंसल एवं रिया मित्रा दीदी के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री अंजय मोदी और धन्यवाद ज्ञापन आचार्य शिव शंकर सिंह के द्वारा किया गया तथा सभी आचार्यों के सहयोग से कार्यक्रम भली-भांति संपन्न हुआ। अंत में शांति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ और भैया/बहनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment