सोशल संवाद /डेस्क : एमएस धोनी को पिछले दिनों अपने बैटिंग क्रम के कारण खूब ट्रोल होना पड़ा है. वो RCB के खिलाफ मैच में नौवें क्रम पर बैटिंग करने आए थे, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की हार का मुख्य कारण बताया गया था.
ये भी पढे :धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर उठा सवाल, आखिर धोनी 9वें नंबर पर क्यों ?
वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में धोनी सातवें क्रम पर बैटिंग करने आए, लेकिन टीम को 6 रनों की हार से नहीं बचा पाए. धोनी पिछले सीजन भी निरंतर 7-8 नंबर पर बैटिंग करते देखे गए थे. बैटिंग क्रम को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान जारी किया है.
सीएसके टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद मीडिया से बातचीत में इस बात की वजह बताई कि क्यों धोनी नंबर-9 पर बैटिंग कर रहे हैं। फ्लेमिंग ने बताया कि धोनी के घुटने अब जवाब देने लगे हैं और उनके लिए लगातार 10 ओवरों तक बैटिंग करना मुश्किल है। इसलिए वह ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आ रहे हैं.
एमएस धोनी खुद अपने बैटिंग क्रम का फैसला लेते हैं। उनका शरीर और घुटने उतने स्वस्थ नहीं हैं, जितना वह पहले हुआ करते थे। वह ठीक से चल फिर रहे हैं, लेकिन दिक्कत उन्हें आने लगी हैं। वह पूरे 10 ओवर तक बैटिंग करने के लिए फिट नहीं हैं। इस वजह से धोनी परिस्थिति के अनुसार आंकलन करते हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकते है। राजस्थान के खिलाफ मैच में वो ऊपर बैटिंग करने आए और वो मौका आने पर बाकी बल्लेबाजों को मौका देते रहते हैं।”