सोशल संवाद /डेस्क : सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने उनके फैंस को ईद पर ईदी दी है. मूवी को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. लेकिन भाईजान के फैंस दिल खोलकर अपने फेवरेट एक्टर को प्यार दे रहे हैं. पहले दिन 26 करोड़ के साथ खाता खोलने के बाद सिकंदर ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी अधिक कमाई की है।
ये भी पढ़े :कुंवारों को बचाएंगे संजू बाबा, आईए जानते है कैसे
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक झामफाड़ कमाई की है। एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ये फिल्म ईद और चैत्र नवरात्र के मौके पर 30 मार्च 2025 को देशभर में 5500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई।
क्योंकि ये रमजान का आखिरी दिन था, इसलिए थिएटर्स में फैंस की भीड़ थोड़ी कम दिखी, लेकिन सोमवार को ईद के मौके पर लंबी-लंबी कतार देखने को मिली हैं। सलमान के क्रेजी फैंस और ईद के जश्न की बदौलत इसने दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी अधिक कमाई की है।
आइये जानते हैं ‘सिकंदर’ का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। सिकंदर’ फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं। एक्शन और इमोशन से लबरेज इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने रविवार को ओपनिंग डे पर देश में 26 करोड़ रुपये कमाए थे।
जबकि दूसरे दिन ईद पर इससे कहीं अधिक कमाई हुई है। इतना ही नहीं, ‘बुक माय शो’ के मुताबिक, दूसरे दिन ‘सिकंदर’ के लिए हर घंटे 20 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हुई है। सलमान खान हर साल ईद पर अपनी फिल्म रिलीज कर फैंस को ईदी देते हैं। इस साल भी ‘सिकंदर’ का सभी को बेसब्री से इंतजार था।
हालांकि, साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस इस फिल्म को दर्शकों का औसत रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन भाईजान के फैंस की बदौलत इसने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
दो दिन में फिल्म ने देश में कुल 55.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 31 मार्च को फिल्म की औसत ऑडियंसऑक्युपेंसी 24.60 प्रतिशत रही है। सिकंदर’ के थिएटर्स में मॉर्निंग शोज 8.38 फीसदी ही बुक हुए, लेकिन दोपहर के बाद सिनेमाघरों में भीड़ बढ़ने लगी। दोपहर में 26.70% तो शाम के शोज में 30.18% भीड़ बढ़ी। रात के शोज सबसे ज्यादा 33.12% देखे गए हैं।