सोशल संवाद / डेस्क : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित एलआईसी कार्यालय में बड़ी चोरी की खबर मिली है, जहां चोरों ने कार्यालय की तिजोरी तोड़कर 55 लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली।
यह भी पढ़े : बोलानी टाउनशिप के हनुमान मंदिर मे रामनवमी महोत्सव तैयारी बैठक
बुधवार सुबह जब कर्मचारी लॉकर पर पहुंचे तो पाया कि लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखे पैसे गायब थे ।
चोरी की यह घटना उस समय हुई जब ईद और सरहुल के कारण कार्यालय तीन दिनों तक बंद रहा। चूंकि बैंक भी बंद थे, इसलिए जमा नकदी जमा नहीं हो सकी, जिससे यह अपराधियों के लिए आसान लक्ष्य बन गया।
जांच करने पर पता चला कि कार्यालय की खिड़की भी टूटी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन सिन्हा ने बताया कि सुबह जब कर्मचारी कार्यालय आये तो पाया कि सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है। इसके बाद इंजीनियर को बुलाया गया। जांच करने पर पता चला कि सीसीटीवी का डीवीआर गायब था। इसके बाद लॉकर रूम की जांच की गई जहां लॉकर का दरवाजा टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि लॉकर में 55 लाख रुपए मौजूद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना का पता बुधवार सुबह तब चला जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे और देखा कि तिजोरी का ताला टूटा हुआ है, नकदी गायब है और सामान बिखरा हुआ है। आश्चर्य की बात यह है कि परिसर से सीसीटीवी फुटेज भी गायब पाई गई, जिससे अपराधियों की अंदरूनी जानकारी के बारे में चिंता बढ़ गई है।
एलआईसी अधिकारी चोरी की इतनी बड़ी घटना देखकर दंग रह गए। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश राजन सिन्हा ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। उंगलियों के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए एक फोरेंसिक टीम भी कार्यालय पहुंची। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है कि कार्यालय की चाबियाँ किसके पास थीं तथा मामले की सभी कोणों से बारीकी से जांच की जा रही है।