सोशल संवाद / बारीडीह : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखण्ड प्रभारीगण का एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन सृजन-2025 के तहत गोलमुरी प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े : एसएसपी से मिला एनडीए का प्रतिनिधिमंडल, सरयू राय का लिखा पत्र सौंपा
आज के बैठक में विगत दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्षता में दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के इन्दिरा गाँधी सभागार में एआईसीसी द्वारा आयोजित बैठक एवं 8 एवं 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में 84वाॅ महाअधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी, प्रतिपक्ष नेता राहुल गाँधी, महामंत्री के सी वेणुगोपाल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण के उपस्थिति में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने मुख्य रूप से पारित प्रस्ताव एवं विषयों को विस्तार पूर्वक जिला पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रखण्ड पर्यवेक्षक को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि संगठन के बैठक में जो भी पदाधिकारी अनुपस्थित रहते है, तो उन्हें तत्काल पद मुक्त करना है, साथ ही योग्य सदस्य को दायित्व सौंपा जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों को बहुत अधिकार दे दिए है। संगठन के दायित्व का निर्वहन नही करने वाले को तत्काल प्रभाव से हटाने का भी अधिकार दे दिए है। अनुशासन हीनता करने वाले पदाधिकारी अब नही बख्से जाएऐंगे। अब प्रखण्ड अध्यक्ष और मण्डल अध्यक्षों को भी उम्मीदवार चयन में दायित्व दिए गए है।
जिलाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि जनहित के समस्या पर आंदोलन करना ही होगा। प्रखण्ड अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष समस्या का संकलन करें, संबंधित विभागीय पदाधिकारी को भारी संख्या में मांग पत्र सौंपना है तथा समस्या समाधान होने तक क्रमबद्ध आंदोलन करना है। जन समस्याओं पर संज्ञान लेकर संबंधित विभाग में प्रदर्शन एवं आंदोलन करें।
सभी प्रखण्ड अध्यक्षगण, मण्डल अध्यक्षगण कमिटी को दुरुस्त करें, निष्क्रिय पदाधिकारी को बाहर करें। केवल और केवल कार्य करने वाले सदस्य को ही पदाधिकारी नियुक्त करें। प्रदेश कांग्रेस द्वारा तीन माह के लिए प्रखण्डवार पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए है। सभी पर्यवेक्षक प्रखण्ड में जायेंगे उन्हें प्रखण्ड अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष पूर्ण रूप से सहयोग करें। अब एक कार्यकर्ता का दायित्व संगठन को धारदार बनाने का होगा, जनसमस्याओं पर प्रखण्ड क्षेत्र में आंदोलन होंगे, नये लोगों को संगठन से जोड़ा जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, गोलमुरी प्रखण्ड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, टेल्को प्रखण्ड अध्यक्ष साक्ची प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मा राव , हरिहर प्रसाद शैलेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, गुरूपदो गोराई,जसवंत सिंह , जस्सी,सुखदेव सिंह मल्ली,जसबिर सिंह, अरूण सिंह, पर्यवेक्षक साकची प्रखण्ड राकेश कुमार तिवारी, बिरसानगर प्रखण्ड पर्यवेक्षक सामंता कुमार, प्रखण्ड संगठन प्रभारी साकची प्रखण्ड राजेश चौधरी, बिनोद यादव सहित सैकड़ो पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थें ।








